Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड में लोगों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है। श्यामपुर क्षेत्र में फांसी की मांग को लेकर लोगों ने अंकिता के हत्यारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। तीनों आरोपियों का पुतला भी फूंका। लोगों ने चेतावनी दी है यदि हत्या आरोपियों को फांसी से कम सजा हुई तो जनता सड़कों पर उतर कर खुद इंसाफ करने के लिए मजबूर होगी।
मंगलवार को श्यामपुर फाटक के निकट दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर अंकिता हत्याकांड को लेकर पहले निंदा की। फिर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अंकिता की हत्या में गिरफ्तार हुए भाजपा नेता के बेटे और रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित के पुतलों को आग के हवाले करते हुए अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरे के दिन जिस प्रकार रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाता है। उसी प्रकार वह आज तीनों हत्यारों के पुतलों का दहन कर एक संदेश देना चाहते हैं कि अंकिता के हत्यारों का यही हाल होना चाहिए।
अंकिता हत्याकांड मामले में जांच कर रही एसआईटी ने यदि हत्यारों को सजा दिलाने में कोई कमी छोड़ी तो क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और सरकार की बनेगी।
पुतला दहन करने वालों में मोहन सिंह असवाल, विनोद चौहान, देवेंद्र बेलवाल, विजयपाल पंवार, सुशील कुलियाल, रेनू नेगी, उषा चौहान, विकास सेमवाल, विजयपाल सिंह रावत, गजेंद्र खरोला, लालमणि रतूड़ी, ममता रमोला, सरोजनी थपलियाल, मुकेश पाण्डेय, कमल सिंह राणा, मनीष व्यास, संदीप, राजू ,संतोष, दिनेश, पप्पू,गौरव, मुकेश खंडूडी, विनोद, रूकम पोखरियाल,पूनम नेगी, सुदीप बिष्ट, राकेश उनियाल, आदि शामिल रहें।