Nitya Samachar UK
Rishikesh: लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की हिरासत से फरार होकर गंगा में कूदने वाले केदार सिंह रावत के मामले में एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से बरती गई लापरवाही की जांच भी की जा रही है।
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस की हिरासत से भागकर गंगा में कूदने वाले उत्तरकाशी के युवक के मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। हालांकि जांच में घटना में सीधे तौर पर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही नहीं पाई गई। वहीं एसएसपी पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस को युवक को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
22 अगस्त को टिहरी गढ़वाल की तपोवन चौकी पुलिस ने एक युवक को चोरी के सामान के साथ पकड़ा का। युवक के पास से पुलिस को एक बैग मिला था, जिसमें कुछ सिक्के और नोट थे। युवक ने पुलिस को बताया था कि वह यह सिक्के और नोट परमार्थ निकेतन आश्रम के दानपात्र से चुराकर लाया है। मामला लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र का होने के कारण तपावेन चौकी पुलिस ने युवक को थाना पुलिस को सौंप दिया। युवक ने लक्ष्मणझूला थाने के पुलिसकर्मियों को बताया कि उसका नाम केदार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत है। बताया कि वह उत्तरकाशी के धौंतरी पोस्ट ऑफिस क्षेत्र के चुनेर गांव का रहने वाला है। युवक ने बताया वह अग्निवीर परीक्षा देने के लिए कोटद्वार आया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया। रात को युवक पुलिस बैरक से भागकर लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में कूद गया था, तब से युवक लापता है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने मामले की जांच एएसपी कोटद्वार शेखर चंद्र सुयाल को सौंपी थी।
एएसपी के जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद एसएसपी पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान ने लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक डीजीपी अशोक कुमार स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं। डीजीपी स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर मामले की पड़ताल करेंगे।
ये था एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का निर्देश
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ0 वी0 मुरुगेशन मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय द्वारा बताया गया है कि केदार सिंह के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा एस0एस0पी0 पौड़ी यशवंत चौहान से रिपोर्ट मांगी गई, एस0एस0पी0 पौड़ी की रिपोर्ट में केदार सिंह के स्वयं नदी में कूदने की बात कही गई है, रिपोर्ट में बताया गया है कि उपरोक्त प्रकरण के पर्याप्त साक्ष्य एवं सी0सी0टी0वी फुटेज है। सम्यक विचारोपरांत प्रकरण की जांच डी0आई0जी गढ़वाल को सौंपी गई है, तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष कुंवर को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।
मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।