Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज चीला बैराज रोड पर GMO की बस संख्या यूके 12PB0369 जो की ऋषिकेश से 30 यात्री जिसमे काफी संख्या में लामा भी सवार थे कुनाव गांव के पास रोड पर आगे बछिया को बचाने के चक्कर में कट मारने के कारण पलट गई थी जिसमे पशुलोक बैराज पर ड्यूटीरत ऊ0नि0 नवीन पुरोहित द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जोनल पुलिस ऑफिसर को सूचित किया गया सूचना पर जोनल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर लामा भेष में चार घायल यात्रियों को अपनी कार से हॉस्पिटल के लिए ले गए रास्ते से 108 सेवा में सिफ्ट किया गया तथा जोनल पुलिसऑफिसर मौके पर पहुंचे उनके द्वारा सरकारी वाहन से लामा यात्रियों हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सभी घायलों को अन्य साधनों से भी हॉस्पिटल पहुंचाया ।सभी की स्थिति सामान्य है।पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है सभी यात्रियों को उनके गंतव्य हेतु विभिन्न साधनों से भेजा गया। यातायात सुचारू है
घायलों के नाम पते
1. अंकिता पुत्री योगेंद्र सिंह निवासी खटीमा उम्र 26 वर्ष
2. बबलू पुत्र राम सिंह निवासी नेपाल उम्र 17 वर्ष
3. राम सिंह पुत्र पप्पू निवासी नेपाल उम्र 35 वर्ष
4. आर्यन पुत्र पप्पू निवासी नेपाल उम्र 3 वर्ष
5. सुनीता पत्नी पप्पू निवासी नेपाल उम्र 23 वर्ष
6. सुनीता मिश्रा पत्नी बृजेश मिश्रा निवासी किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष
7. अमन पुत्र धर्मपाल निवासी रतिया हरियाणा उम्र 32 वर्ष