Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। गंगा में नहाने के लिए पहुंचे गुमानीवाला ग्राम सभा के तीन किशोर बह गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और चल पुलिस के जवानों ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उन्हें देर शाम तक किसी भी किशोर का अता पता नहीं लगा।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर 6 लोगों का ग्रुप नीमबीच पहुंचा था। इसी बीच गंगा में नहाते वक्त ग्रुप में शामिल तीनों के किशोर तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गए। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि भाई किशोरों की पहचान गुमानीवाला निवासी आर्यन (16) पुत्र वीरेंद्र डंगवाल वत्सल बिष्ट (17) और प्रतीक (16) पुत्र राकेश चंद्र के रूप में हुई है।
सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शाम तक चले तलाशी अभियान में उनका कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। रविवार को एक बार फिर से किशोरों की गंगा में तलाश की जाएगी। बताया कि इस बाबत किशोरों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।