उत्तराखंड के लोगों के लिए साल 2024 की पहली अच्छी खबर है. दिल्ली के तर्ज पर अब उत्तराखंड के लोग भी मेट्रो ट्रेन के मजा ले सकेंगे दरअसल, उत्तराखंड मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है. अब देहरादून में आगामी मेट्रो रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण जल्द ही शुरू होने वाला है. यह हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तारित होगा. एक बार प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर, यह उत्तराखंड के तीन प्रमुख शहरों के बीच इंटर-सिटी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।नियो मेट्रो परियोजना का लक्ष्य यातायात की भीड़ को कम करने के लिए अगले चार वर्षों के भीतर देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में अत्याधुनिक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण करना है।
पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर या पीआरटी को मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) के तहत विकसित किया जा रहा है जो तीन शहरों- हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून को जोड़ेगा।पहले चरण में, ड्रोन टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स कंपनी आईजी ड्रोन को देहरादून शहर के भीतर प्रस्तावित पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर (PRT) के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टोपोग्राफिकल सर्वे करने का ठेका दिया गया है.
PRT कॉरिडोर पंडितवारी से रेलवे स्टेशन, क्लेमेंट टाउन से बल्लीवाला और गांधी पार्क से आईटी पार्क तक स्थापित किया जाना प्रस्तावित है.उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवसंरचना और भवन निर्माण निगम लिमिटेड के PRO गोपाल शर्मा ने कहा, “पीआरटी देहरादून में प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के लिए फीडर लाइन के रूप में कार्य करेगा. दो मेट्रो लाइनें – आईएसबीटी से गांधी पार्क और एफआरआई से रायपुर – हैं. इन्हें पहले चरण में प्रस्तावित किया गया है. देहरादून में मेट्रो रेल के प्रस्ताव को फरवरी 2022 में राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी.
और तब से केंद्र सरकार के स्तर पर डिस्कशन का इंतजार किया जा रहा था अब सर्वे का काम शुरू होने जा रहा है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन तीनों शहरों की मेट्रो से कनेक्टिविटी जल्द शुरू हो जाएगी.