Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एम्स रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए आरपीएस स्कूल के छात्र ने इलाज के दौरान एम्स में दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ पिता की तहरीर पर मुकदमा पहले से ही दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने छात्र की बाइक और लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि 22 जनवरी को आरपीएस स्कूल का छात्र 16 वर्षीय रजत बेदी पुत्र भारत बेदी निवासी वीआईपी कॉलोनी विस्थापित ऋषिकेश बाजार से घर जा रहा था। एम्स के पास लोडर वाहन की चपेट में आकर बाइक स्लिप होकर सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान रजत बेदी खून से लथपथ हो गया। जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। 09 दिन तक इलाज चलने के बाद रजत बेदी ने दम तोड़ दिया। यह सूचना मिलने के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक रजत बेदी की एक छोटी बहन भी है। एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक और लोडर वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही इस हादसे को लेकर आरपीएस स्कूल के प्रिंसिपल एसएस भंडारी ने दुख जताते हुए कहा कि यह घटना सुनने के बाद वह काफी दुखी महसूस कर रहे हैं उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही प्रैक्टिकल सेशन के दौरान रजत से मुलाकात हुई थी, रजत की मौत की खबर सुनने के बाद बार-बार उसका चेहरा आंखों के सामने घूम रहा है उन्होंने बताया कि रजत एक मिलनसार बच्चा था।
बता दें कि एम्स के निकट फुटपाथ पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। अतिक्रमण होने की वजह से फुटपाथ पैदल चलने के लिए नहीं बचा है। ठेलियां लगी होने के कारण एम्स में आने वाले कई लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर रहे हैं। एंबुलेंस भी सड़कों के किनारे खड़ी हुई आसानी से देखी जा सकती हैं। सड़क किनारे इन दिनों गैस पाइप बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है। जिसकी वजह से एम्स के पास सड़क संकरी हो गई है। ठेली वाले बचा कुचा खाना जानवरों के लिए सड़क किनारे फेंक रहे हैं। इस वजह से जानवर भी सड़कों पर घूमते हुए देखे जा रहे हैं। इन सभी कारणों की वजह से लगातार सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है। कुछ दिन पहले भी आवारा पशुओं की टक्कर से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जबकि उससे पहले एक बाइक सवार आवारा पशु की चपेट में आकर घायल होकर एम्स की इमरजेंसी में उपचार के लिए पहुंचा। अब छात्र की मौत के मामले में भी यही सब वजह सबसे बड़ी सामने आ रही है। जिसका जल्दी ही प्रशासन ने संज्ञान लेकर समाधान नहीं किया तो अतिक्रमण और लोगों की भी जान ले सकता है।