
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आईडीपीएल चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 272 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भी पहुंचा दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए हरिद्वार रोड स्थित भरत विहार गेट के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में पैदल जा रहे एक युवक को पुलिस ने तलाशी के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 272 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपी की पहचान कोहिनूर पुत्र प्रेमचंद निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश के रूप में हुई। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि चरस सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने कोहिनूर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कोहिनूर को जेल पहुंचा दिया है। कोहिनूर के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।
कोतवाल ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसीलिए शहर के नाकों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है। मुखबिर तंत्र को भी नशे का सौदा करने वालों की जानकारी देने के लिए सक्रिय किया हुआ है। कोतवाल ने दावा किया कि तीर्थ नगरी की गरिमा को बनाए रखने के लिए नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए वर्ष 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुलिस लगातार आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।