Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। मिस्टर इंटर स्टेट बॉडी बिल्डिंग एवं योग प्रतियोगिता 2023 में सिद्धार्थ शर्मा आल चैंपियन घोषित किये गए। रविवार देर रात आइडीपीएल सभागार में हुए इस आयोजन का उद्घाटन महंत रघुवीर गिरि महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में मिस्टर फ्रेशर अपार भारद्वाज विजेता रहे। इस कैटेगरी में कोटद्वार के अफरीदी प्रथम और अनस द्वितीय रनरअप रहे। इसके अलावा मिस्टर इंटर स्टेट चैंपियनशिप मे अफजल ने बाजी मारी। जबकि प्रशांतवीर और सोनू सारिक क्रमश प्रथम और द्वितीय रनरअप रहे। इसके अलावा 55 किग्रा से ऊपर के भर वर्ग की इंटरस्टेट प्रतियोगिता में फरमान अव्वल रहे जबकि शहजाद और मोहित को क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
कार्यक्रम में संजीव मेहता, केके पालीवाल, सुरेंद्र मोगा, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।