ऋषिकेश:नव वर्ष 2023 को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखने मिल रहा है वहीं एक बेहतरीन तस्वीर नीलकंठ महादेव मंदिर से सामने आ रही है जहां मंदिर के भीतर शिवलिंग का श्रृंगार खूबसूरत तस्वीरों से किया गया है जहां 2023 लिखा है,यह तस्वीर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।वहीं कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की गई है।
न्यू ईयर 2023 को मानने के लिए लोग अलग-अलग अंदाज से मना रहे हैं, वही लोगों की मौज मस्ती के बीच एक धार्मिक तस्वीर भी सामने आ रही है जो नीलकंठ महादेव मंदिर से आई है, मंदिर प्रशासन ने नीलकंठ मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग को 2023 नव वर्ष के रूप में श्रृंगार करते हुए आकर्षक फूलों से श्रृंगार किया है,नीलकंठ से आई यह तस्वीर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं मौज मस्ती के बीच नव वर्ष धार्मिक रूप से भी मनाया जा रहा है।
नीलकंठ मंदिर के महंत शिवानंद गिरि ने बताया कि आज नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव की आरती के बाद शिव लिंग का श्रृंगार गुलाब, गेंदा सहित कई अन्य फूलों से किया गया है, नव वर्ष 2023 सभी के जीवन में खुशहाली लाए और पूरा विश्व इस कोरोना से मुक्ति पाय इसको लेकर भगवान शिव से आराधना की गई है।