Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: थाना क्षेत्र रायवाला के अंतर्गत नेपाली फार्म के निकट एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नेपाली शाम के निकट रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी करने पर पता चला कि व्यक्ति ट्रेन से टकराया है जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ताल करने पर मृतक की पहचान 35 वर्षीय अजय पुत्र परमिंदर निवासी पांडा सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है। क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि व्यक्ति ट्रैक पर क्या कर रहा था। उसने सुसाइड करी है या वह ट्रेन से नीचे गिरा है। यह सवाल जांच के दायरे में आए हैं। इन सवालों के जवाब खोजने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल मृतक के परिजनों को भी सहारनपुर पुलिस से संपर्क कर सूचना भेजी गई है। बता दे कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर होने वाली मौत का यह पहला मामला नहीं है। इस ट्रैक पर पिछले 6 महीनों में कई हादसे हो चुके हैं।