Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: अक्सर खतरे वाले स्थानों पर जाकर युवा सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा देते हैं, ताजा मामला तोता घाटी मंदिर के पास का है जहां पर एक युवक रोमांचकारी सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
SDRF के मुताबिक थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति फोटो खींचते समय खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गहरी खाई में उतरकर टीम द्वारा युवक तक पहुंच बनाई गई ।
बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास उक्त युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी ,एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
लगातार युवाओं से यह अपील किया जाता रहा है कि खतरे वाले स्थानों पर जाकर सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालें, बावजूद इसके कुछ लोग खतरनाक स्थानों पर जाकर फोटो खींचने के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।