Nitya Samachar UK
टिहरी:टिहरी जिले के सुरकंडा देवी मंदिर से बड़ी खबर आई है। सुरकंडा देवी ट्रॉली बीच हवा में फंस गई थी, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित कई श्रद्धालु काफी देर तक फंसे हुए थे,बताया जा रहा है की विधायक किशोर उपाध्याय के साथ लगभग 50 से 60 पर्यटक भी ट्रॉली में फंसे हुए थे, जिन्हे सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सुरकन्डा देवी रोपवे में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय सहित रोपवे में लगभग 50 से 60 यात्री करीब आधे घंटे तक हवा में लटके रहे,टेक्निकल फॉल्ट आने के चलते रोपवे में यात्री फंसे हुए थे,कुछ देर बाद मौके पर तैनात इंजीनियरों ने टैक्नीकल फॉल्ट को दुरुस्त कर रोपवे चालू किया,जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि रूप में में तकनीकी खराबी आने की वजह से वे और उनके साथ तकरीबन 50 से 60 लोग हवा में ही फंस गए थे, उन्होंने कहा इसको लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी साथ ही रोपवे से संचालित करने वाली कंपनी से भी वार्ता की जाएगी उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है।
आपको बता दें कि टिहरी विधानसभा सीट से विधायक किशोर उपाध्याय भी सुरकंडा देवी माता के दर्शन करने गए थे इसी दौरान रोपवे में कुछ खामियां आने की वजह से विधायक,और श्रद्धालु ट्रॉली में फंस गए थे।