
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा आज बुधवार को श्याम कृष्ण पँवार सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघे को पांच कंप्यूटर का सेट दिया गया जिस से बच्चे आधुनिक शिक्षा ले सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।
इसमें विशेष सहयोग रोटरी अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताता कि रोटरी क्लब इस से पहेले भी स्कूलों में फर्नीचर, प्रोजेक्टर, मैट्स, स्मार्ट टीवी भी कई स्कूलों मैं डोनेंट कर चुका है ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके,कंप्यूटर पाने के बाद स्कूल के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे,बच्चों ने कंप्यूटर पर अभी पढ़ाई भी शुरू कर दी है,स्कूल प्रबंधन का कहना है की बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए एक टीचर भी नियुक्त किया है,जो बच्चों को बेहतर कंप्यूटर का ज्ञान दे सके।
क्लब की ओर से सहायक गवर्नर नितिन गुप्ता, अध्यक्ष संजय अग्रवाल,सचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन नागपाल, वरिष्ठ सदस्य गोपाल सिंह, गोपाल अग्रवाल, लक्ष्मण चौहान, और गौरव अग्रवाल उपस्थित हुए, सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।