Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एम्स के बाहर खुद को एंबुलेंस यूनियन की अध्यक्ष बताने वाली एक महिला ने एंबुलेंस संचालक कि अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। उसको जान से मारने की धमकी भी दी। एम्स के सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव कराया तब जाकर मामला शांत हुआ। एंबुलेंस संचालक को थप्पड़ मारने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मामले में पीड़ित संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एंबुलेंस संचालिका सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 23 नवंबर को एंबुलेंस संचालक सचिन कुमार एम्स के गेट नंबर तीन के बाहर खड़ी कुछ एंबुलेंस की वीडियो बनाने लगा। इस दौरान खुद को एंबुलेंस यूनियन की अध्यक्ष बताने वाली दीपिका अग्रवाल अपने साथी आशू और दीपक सरोहा के साथ मौके पर पहुंची। तीनों ने वीडियो बनाने पर आपत्ति जताते हुए सचिन के साथ बहस बाजी करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते तीनों ने मिलकर सचिन की जमकर पिटाई भी कर दी। नजारा देख एम्स के गेट पर ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराया। इस दौरान दीपिका अग्रवाल के द्वारा सचिन को थप्पड़ मारने की वीडियो भी किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना के बाद सचिन कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपिका अग्रवाल आशु और दीपक सरोहा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही जांच पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि एम्स के बाहर एंबुलेंस संचालन को लेकर कई बार इस प्रकार की मारपीट के मामले हो चुके हैं। जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। कई मुकदमे भी कोतवाली में दर्ज हो चुके हैं। फिर भी एंबुलेंस संचालकों के बीच का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है।