Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक होटल में 12 फीट लंबा दुनिया का सबसे जहरीला किंग कोबरा सांप घुस गया। सांप को देख होटल में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट फॉरेस्ट व्यू होटल में लोगों ने एक साथ देखा। सांप को देखते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते सांप ने फन फैलाना शुरू कर दिया। लोगों ने सूचना देकर वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। वन कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि सांप किंग कोबरा है। वैसे तो यह ठंडे इलाकों में पाया जाता है। मगर यह होटल में कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है। फिलहाल सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।