Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर से अंदर एम्स में आने वाले मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए तमाम मेडिकल स्टोर खुल चुके हैं। इन मेडिकल स्टोर के अंदर मानकों का पालन नहीं हो रहा है। शिकायत मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर चार मेडिकल स्टोर मानकों का पालन नहीं करते हुए पकड़े गए। जिन्हें ड्रग इंस्पेक्टर ने तत्काल नोटिस देते हुए बंद करा दिया। चेतावनी दी है अग्रिम आदेश तक यदि मेडिकल खोलने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती अपनी पूरी टीम के साथ टीम के ठीक पीछे शिवाजी नगर इलाके में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने पहुंच गई। एक के बाद एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई तो संचालकों में हड़कंप मच गया। किसी मेडिकल स्टोर पर फार्मेसिस्ट नहीं मिला तो कहीं साफ सफाई और दवाइयों को रखने की गुणवत्ता नहीं मिली। ज्यादातर मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक और एनडीपीएस की दवाइयों का रजिस्टर भी नहीं दिखाई दिया। ऐसे में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया।उन्होंने ने संचालकों को सख्त हिदायत दी कि अग्रिम आदेश तक यदि मेडिकल स्टोर खोले गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं एक मेडिकल स्टोर संचालक कमियां मिलने के बावजूद दुकान पर ताला लगाने के लिए तैयार नहीं हुआ। वह ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बहस बाजी भी करने पर उतर गया। हालांकि मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। ऐसे में ड्रग इंस्पेक्टर ने कोतवाली पहुंचकर मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पुलिस से की है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मानकों का पालन नहीं करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कृष्णा मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ उन्होंने कोतवाली पुलिस को शिकायत भी दी है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कृष्णा फार्मेसी के संचालक राजेंद्र चंद्र रमोला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।