Nitya Samachar UK
https://youtu.be/FL3-3hWCodc
ऋषिकेश:ऋषिकेश में नगर निगम के पास स्थानीय लोगों ने बाइक चोरी करने के संदेह में एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। युवक के पास से एक स्कूटी की चाबी बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक चाबी के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। जिससे गुस्साए लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। फिलहाल लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम गेट के निकट लोगों ने एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक का लॉक खोलते हुए देखा। जैसे ही लोग बाइक के पास पहुंचे युवक डर कर भागने लगा। जिसे लोगों ने दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवक हड़बड़ा गया। लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब भी नहीं दे सका। जिस चाबी से युवक बाइक का लॉक खोलने की कोशिश कर रहा था वह भी एक स्कूटी की निकली। बाइक के छल्ले पर स्कूटी का नंबर भी लिखा था। लोगों ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से स्कूटी के नंबर से मालिक का पता निकाला। फोन करने पर पता चला कि स्कूटी टैक्सी नंबर की है और तपोवन के किसी भंडारी की है। भंडारी ने बताया कि एक पर्यटक स्कूटी किराए पर ले गया था। जो स्कूटी तो दे गया मगर गलती से चाबी अपने साथ ले गया। बाद में पर्यटन स्कूटी की चाबी गुम होने की बात बताई। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूटी की चाबी से लॉक खोलकर युवक बाइक चोरी कर रहा था। पूछताछ करने पर युवक ने खुद को रुड़की का निवासी बताया। युवक लोगों के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ भी नजर आया। युवक ने अपने पक्ष में लोगों को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ नौकरी के लिए रुड़की से तपोवन जा रहा था। उसके दोस्त ने ही यह चाबी देकर बाइक स्टार्ट करने के लिए बोला। संदिग्ध जानकारी मिलने पर लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का कहना है कि बाहर से युवक आकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। संदिग्धों पर लोगों को नजर रखने की जरूरत है।
वही कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पुलिस के हवाले किया है। जिससे अभी पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल युवक के खिलाफ कोई भी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।