
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बेघर होने से बचाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतर गई है। कांग्रेसियों ने तहसील में आईडीपीएल के लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि लोगों को बेघर होने से बचाने के लिए कांग्रेस साम दाम दंड भेद सब अपनाने के लिए तैयार है। यदि सरकार ने बातचीत से लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान नहीं किया तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी देने से पीछे नहीं हटेगी। बलपूर्वक आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली होने नहीं दिया जाएगा।
सोमवार को नगर कांग्रेस ऋषिकेश के आह्वान पर तहसील ऋषिकेश में आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने के लिए ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बंद पड़ी आईडीपीएल को चलाने के प्रयास किए। कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बेघर होने से बचाने की कोशिश की। उसी का नतीजा है कि आज कॉलोनी में रहने वाले लोग छतों के नीचे हैं। लेकिन भाजपा सरकार अड़ियल रवैया अपना रही है। आईडीपीएल फैक्ट्री को तो चला नहीं रही ऊपर से हजारों लोगों को बेघर करने की कोशिश में लगी है। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत छत देने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों की बिजली पानी के कनेक्शन काटे जाने का विरोध किया। दावा किया कि उन्होंने मामले में पीएम से बात की है। मुख्यमंत्री से भी वह बात करने जा रहे हैं। जिससे लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा सके। कहा कि लोगों को बेघर होने से बचाने के लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी। धरना प्रदर्शन से लेकर गिरफ्तारी तक देगी। जबरदस्ती आवासीय कॉलोनी को खाली होने नहीं देगी। मौके पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला राजपाल खरोला राकेश मियां दीप शर्मा और अन्य नेताओं ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।