Nitya Samachar UK:
डोईवाला:डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बेरहम पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पिता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि केशवपुरी बस्ती में एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। देखा तो कमरे में दो मासूम बेटियों के शव पड़े हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पहले पंचनामा भरा फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास में घटना को लेकर पूछताछ की। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी का नाम जितेंद्र साहनी है। वह क्षेत्र में कचरा बीनने का काम करता है। करीब दो महीने पहले जितेंद्र की पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। जिसके बाद से जितेंद्र दूसरी शादी करना चाह रहा था। लेकिन दो मासूम बेटियां होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में जितेंद्र ने अपनी शादी के लिए दोनों मासूम बेटियों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
जितेंद्र की आखरी लोकेशन डोईवाला रेलवे स्टेशन मिली है। संभवत जितेंद्र ट्रेन में बैठ कर किसी दूसरी जगह फरार हो गया है। जितेंद्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। जितेंद्र की सास की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए हैं।