Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनी की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन स्थित नीम बीच पर पर्यटकों के डूबने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है, आज दिल्ली से आए 2 पर्यटक राफ्टिंग करने के बाद सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूब गए,डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा ने डूबे पर्यटकों की तलाश शुरू की हालांकि देर शाम तक दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका था।
तपोवन चौकी इंचार्ज आशीष शर्मा ने बताया कि दिल्ली से कुछ लोगों का दल ऋषिकेश घूमने आया था यहां पहुंच कर सभी लोगों ने राफ्टिंग का मन बनाया,राफ्टिंग के लिए ब्रह्मपुरी से कुछ लोग निकले जो कि नीम बीच पर राफ्टिंग के फिनिशिंग प्वाइंट पर रुके,राफ्टिंग के बाद इनमें से 3 पर्यटक गंगा के किनारे पर जाकर सेल्फी लेने लगे तभी अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और तीनों पर्यटक गंगा में बहने लगे तभी मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर एक पर्यटक को बचा लिया लेकिन 2 पर्यटक गंगा में डूब गए, डूबने की सूचना एसडीआरएफ को दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और गंगा में दोनों डूबे हुए पर्यटकों को सर्च कर रही है,हालांकि देर शाम तक एसडीआरएफ को कामयाबी हासिल नहीं हो पाई,रविवार सुबह फिर से गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
गंगा में डूबे हुए दोनो पर्यटकों का नाम जिनमें से एक
का नाम वंश कौशल पुत्र अनिल शर्मा ,उम्र – 26 ,प्रशांत विहार दिल्ली,वहीं दूसरे का नाम कुमार गौरव उम्र – 26 छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली है।