Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रोडवेज बस स्टैंड के निकट बीटीसी परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परिसर के एक हिस्से में बस की दो बॉडी में अचानक भयंकर आग लग गई। आग की लपटों और आसमान में उड़ रहे काले धुएं को देखकर हर कोई भयभीत होता हुआ नजर आया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
रोडवेज बस स्टैंड के निकट बीटीसी परिसर में रिपेयर हो रही दो बसों की बॉडी में वेल्डिंग के दौरान आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि आसपास के पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान घटनास्थल के आसपास खड़ी बसों को आनन-फानन में सुरक्षा की दृष्टि से हटाया गया। बीटीसी के कुछ परिसर को भी खाली कराया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारियों ने देखा कि बसों की बॉडी से आग की लपटें उठ रही है और पूरा आसमान काले धुएं से घिरा हुआ है। बता दे कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस बॉडी की रिपेयरिंग का काम कर रहे हनीफ ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान अचानक बस की बॉडी ने आग पकड़ ली। घटना में बस की दोनों बॉडी जलकर राख हो गई। जिससे करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
फायर सर्विस ऑफिसर बीरबल सिंह ने बताया कि विभाग अपने स्तर से मामले में जांच कर रहा है। गनीमत यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। बॉडी रिपेयरिंग के काम करने वाले हनीफ ने बताया कि बॉडी की रिपेयरिंग के दौरान वेल्डिंग करते हुए बस की बॉडी में आग लगने की बात बताई है।