Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश और आसपास के इलाके में रविवार को अलग-अलग हादसों के दौरान तीन पर्यटक गंगा में बह गए। जबकि पांच पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाने में सफलता हासिल की है। वही बैराज जलाशय से एक अज्ञात शव भी एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पहला हादसा मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी में हुआ। जहां राम तपस्थली आश्रम में नागपुर से आए दस पर्यटकों में शामिल 42 वर्षीय शेखर बारस्कर गंगा में नहाने के दौरान बह गए। जबकि दूसरा हादसा ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी घाट के पास हुआ। जहां दिल्ली से आए 5 पर्यटकों में शामिल 20 वर्षीय शिवम नहाने के दौरान गंगा में बह गया। वही लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला शक्ति नहर में नहाने के लिए उतरे दो अज्ञात पर्यटक नहर में बह गए। स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे पर्यटक का नहर में कुछ पता नहीं चला। नहर से निकाले गए पर्यटक को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। गंगा में बहने वाले पर्यटकों की गंगा में सर्चिंग के दौरान बैराज जलाशय में एक अज्ञात शव भी एसडीआरएफ की टीम को मिला है। जिसे एसडीआरएफ की टीम में लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में बहने वाले पर्यटकों की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन चल रही है।