Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर के बीचोबीच सिटी सेंटर की बिल्डिंग में सेठी ऑप्टिकल्स की दुकान में अचानक आग लग गई। धुआं उठते देख पूरे परिसर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सिटी सेंटर ने अपने पर्याप्त संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लाखों रुपए का सामान जलकर राख होने की बात सेठी ऑप्टिकल के मालिक ने कही है। प्रथम दृष्टया जनरेटर की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की बात बताई जा रही है।
मंगलवार की दोपहर अचानक सिटी सेंटर के बिल्डिंग में संचालित होने वाली सेठी ऑप्टिकल्स की दुकान में लोगों ने धुआं उठते हुए देखा। नजारा देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सेठी ऑप्टिकल्स के मालिक को आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही सागर सेठी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सिटी सेंटर के कर्मचारियों ने अपने पर्याप्त संसाधनों से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सागर सेठी ने बताया कि लाखों रुपए का सामान जल चुका है। प्रथम दृष्टया जनरेटर की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की घटना प्रतीत हो रही है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना की जांच में जुट गए हैं।
फायर अफसर बीरबल सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही आग लगने के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। बता दे कि दो दिन में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। एक दिन पहले बीटीसी परिसर के पास दो बसों की बॉडी में आग लगने का मामला सामने आया था।