
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एडवेंचर के नाम पर गंगा में राफ्टिंग कराने वाली कंपनियां पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। एक दिन पहले गंगा में राफ्ट पलटने से हुए हादसे की शिकायत पुलिस के पास पहुंचने के बाद यह हकीकत खुलकर सामने आई है। पुलिस ने दो राफ्टिंग कंपनियों और उनके दो गाइड के खिलाफ लापरवाही से राफ्टिंग कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि मामले में जांच पूरी कर जल्दी ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोज ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हरीश मीणा निवासी जयपुर राफ्ट पलटने से गंगा में बह गया। जिसकी तलाश एसडीआरएफ कर रही है। हरीश के साथी विकास मीणा ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में विकास ने बताया कि राफ्टिंग के दौरान कंपनी के संचालकों ने सुरक्षा के मानक पूरे नहीं किए। बिना जानकारी दिए पर्यटकों को राफ्टिंग करा दी। राफ्ट पलटने के दौरान गंगा में बहे हरीश को गाइड ने बचाने की कोशिश नहीं की। जबकि पर्यटकों से भरी एक अन्य राफ्ट गंगा में हरीश के ऊपर से गुजर गई। हादसे के बाद राफ्टिंग गाइड ने पुलिस कंट्रोल रूम और एसडीआरएफ को सूचना देने तक की कोशिश नहीं की। इन सब बातों को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान कंपनियां पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रही है।
मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिमालयन टाइगर एडवेंचर राफ्टिंग कंपनी के गाइड दिनानंद भारद्वाज पर नामजद और कंपनी के संचालक व अज्ञात राफ्ट के संचालक और गाइड पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। बताया जल्दी ही जांच पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।