Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनियुक्त महिला मोर्चा के जिला की कार्यकारिणी का पुष्पमाला व मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। उन्होंने महिलाओं को आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाने का आवाहन किया।
रविवार को बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान होता है, कहा कि भाजपा परिवार में कोई पद छोटा व बड़ा नहीं होता है। कार्यकर्ताओं की उपयोगिता के अनुसार संगठन उपयोग करता है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा परिवार के सदस्य ही नंहीं अपितु पदाधिकारी मनोनीत हुए हैं, इसके लिए आप सभी को पार्टी एवं संगठन का आभार व्यक्त करना चाहिए।
डा. अग्रवाल ने कहा कि आगामी होने वाले नगर निगम व लोकसभा के चुनाव के मध्य आप सभी को अपने सामर्थ्य एवं निष्ठा के साथ पार्टी के चुनाव को जीताने का कार्य करना है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री अनिता प्रधान, जिला उपाध्यक्ष सुंदरी कंडवाल, अनिता राणा, रोमा सहगल, आशा सेमवाल, जिला मंत्री रीता नेगी, मंजू नेगी, रेनू चौधरी, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश माधवी गुप्ता, रायवाला समा पंवार, डोईवाल आरती लखेड़ा, पार्षद रीना शर्मा आदि उपस्थित रहे।