Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पहाड़ों मे लगातार बरसात के चलते कुदरत अपना विकराल रूप दिखा रही है,आज शाम शिवपुरी पर्यटन क्षेत्र मे एक कैंप तेज बहाव की चपेट मे आ आगया जिससे कैमप के अंदर मौजूद लोगों मे अफरा तफरी मच गई,आनन-फानन मे लोगों ने बा मशक्त अपनी जान बचाई, वंही एक युवक पानी मे बहने की सूचना है, जिसकी तलाश SDRF ढालवाला की टीम कर रही है।
अधिक जानकारी मिलने के बाद अपडेट किया जाएगा