Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आ कर एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई एम्स अस्पताल की मोर्चरी में पूरी करवाई।
चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े 8 बजे बाईपास श्यामपुर से भल्लाफार्म की ओर पटरी के बगल में चल रहा भल्लाफार्म निवासी 18 वर्ष सूरज पुत्र रविंद्र ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम की करवाई के लिए एम्स भेजा गया।
वहीं पुलिस मौत के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पटरी के बगल में चलते हुए ट्रेन की चपेट में युवक आया और गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।