Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:26 अक्टूबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में मनोज कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी निर्मल ब्लॉक बी विस्थापित ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मैं पिछले 2 वर्षों से मुकेश जिंदल निवासी गली नंबर 11 रेड फोर्ट स्कूल के पीछे बी ब्लॉक विस्थापित के यहां चौकीदार का काम करता हूं जो कि दिल्ली में रहते हैं और यहां पर आते जाते हैं दिनांक 24 अक्टूबर 2022 की रात में अपने घर दिवाली मनाने गया था जब अगले दिन शाम को मैं वापस आया तो किसी अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर मेरा आधार कार्ड, एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड, मेरी पत्नी सुमित्रा का एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड व 1000 रुपए तथा जिंदल की अलमारी से 20000 रुपए चोरी कर लिए गए हैं। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 623/2022 धारा-380 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को मुखबिर खास की सूचना पर एक अभियुक्त को शिव चौक विस्थापित कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर घटना उपरोक्त से संबंधित चोरी का माल बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- सूरज पुत्र राजेश निवासी गली नंबर 12 नेहरूग्राम बीरपुर खुर्द ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष
बरामदगी-
1-01 आधार कार्ड धारक मनोज कुमार
2-01 एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड धारक मनोज कुमार
3-01 बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड धारक मनोज कुमार
4- एक एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड धारक सुमित्रा
5-₹3500 नकद
पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि यह रुपये, 03 एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड मैंने 24 अक्टूबर की रात को रेड फोर्ट स्कूल के पीछे एक घर के दो अलग-अलग कमरों के ताले तोड़कर चुराए थे जो रुपए आपने मुझ से बरामद किए हैं यह उसी चोरी के हैं उस घर से कुल 21000 रुपए चुराए थे जिनमें से शेष मैंने अपने खाने-पीने में खर्च कर दिए हैं।
अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-41/21 धारा-380 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-245/21 धारा-380 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-623/22 धारा-380 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2-कांस्टेबल दुष्यंत
3- कांस्टेबल जय वीर
4- कांस्टेबल अनुज कुमार
5- कांस्टेबल महेश पुरी