Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:सूर्य ग्रहण देखने गया स्कूटी सवार के खाई में गिरने की सूचना देर रात पुलिस चौकी ढालवाला द्वारा SDRF को किया गया, ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग स्थित नीरझरना के पास एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम HC अर्जुन पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे में 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से स्कूटी सवार घायल को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का विवरण:- पलाश जोशी पुत्र पुरण जोशी, उम्र- 25 वर्ष, निवासी:- राजसमंद, राजस्थान।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. Hc अर्जुन सिंह
2. Hc आशिक अली
3. का0 सुमित नेगी
4. का0 सुमित तोमर
5. का0 ओम प्रकाश कुकरेती
6. का0 मनमोहन सिंह
7. का0 अनूप रावत
8. का0 चा0 विनोद सिंह