Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अपनी बेटी के साथ रेलवे ट्रैक पार करते हुए यह हादसा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर कट गए हैं। सूचना मिलते ही एसएसआई दर्शन सिंह काला पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग रेलवे की पटरी पर कटे हुए हैं। पुलिस ने शव को पटरी से हटा कर अपने कब्जे में लिया। फिर एंबुलेंस से पुलिस शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाने के लिए ले गई। एसएसआई ने बताया कि सूचना के मुताबिक बुजुर्ग ट्रेन से कटे हैं।उन्होंने बताया की बुजुर्ग फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे तभी अचानक ट्रेन आ गई और बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई,बुजुर्ग का नाम ओमप्रकाश है उनकी उम्र 60 वर्ष है। वह गंगानगर के रहने वाले हैं। परिजनों को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रेलवे के मुताबिक ऋषिकेश पुराने रेलवे लाइन पर गंगानगर एक्सप्रेस जा रही थी तभी खंभा नंबर 10 के पास एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।