
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।कुछ लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में आईडीपीएल चौकी प्रभारी पर गाज गिरी है। उन्हें एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। आईडीपीएल की कमान अब रायवाला में तैनात रहे एसआई ज्योति प्रसाद उनियाल को सौंपी गई है। विवाद की जांच भी सीओ को सौंपी गई है, जिसकी रिपोर्ट मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई भी होगी।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गुरूवार को आईडीपीएल चौकी में हाल ही में प्रभारी बनाए गए एसआई कविंद्र राणा को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह रायवाला थाने में तैनात एसआई ज्योति प्रसाद उनियाल को चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी पुलिस कर्मी को शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार करने का अधिकार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को चौकी में लाकर उनसे पहले अभद्रता की गई। इसके बाद मारपीट होने पर संबंधित शिकायत लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल चौकी प्रभारी कविंद्र को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि अभद्रता से जुड़े इस मामले की जांच सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी को सौंपी गई है। जांच में रिपोर्ट में एसआई की गलती निकलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।