Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज से पहले, प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर बुधवार की शाम दयानंद सरस्वती आश्रम ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाकर पूजा अर्चना की। मौसम ने यदि साथ दिया तो अभिनेता रजनीकांत गुरुवार की सुबह केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए यहां से रवाना होंगे। उनकी यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अभिनेता रजनीकांत बुधवार की शाम करीब पांच बजे रजनीकांत अपने एक मित्र के साथ आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाने के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद वह गंगा के दर्शन के लिए भी गए। यहां उन्होंने गंगा धरेश्वर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वामी शुद्धानंद सरस्वती और वर्तमान अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद सरस्वती से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
अभिनेता रजनीकांत अपने गुरु के आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने गुरु की समाधि पर काफी देर तक बैठकर ध्यान लगाया,आपको बता दे कि अभिनेता रजनीकांत ऋषिकेश दयानंद आश्रम में ही आकर रुकते हैं।