Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भारी बारिश की वजह से मुनी की रेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खारा स्रोत के एक घर में बरसाती पानी आफत बनकर घुस गया। हालत ऐसे बन गए कि घर के सदस्य दरवाजा खोलकर बाहर भी नहीं भाग सके। किसी तरह जान बचाने के लिए परिवार के एक सदस्य ने सूझबूझ से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई गोपाल दत्त भट्ट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। किसी तरह खिड़की के बगल में दीवार को तोड़कर घर में फंसे परिवार के 6 सदस्यों को पुलिस टीम ने बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा। वही मकान के दूसरे छोर में रह रहे 15 सदस्यों को भी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि यदि कुछ और देर होती तो कमरे में बारिश का पानी ज्यादा भर जाता जिससे परिवार के सदस्यों की जान को खतरा हो जाता।
जान बचाए जाने पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का आभार व्यक्त किया है। परिवार के सदस्यों में हेमंत कुमार कमलेश देवी लीला देवी मीनाक्षी काजल और पूजा शामिल रहे।