
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के बैराज में एक युवक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है,पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 30 मई को पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक लिखित शिकायत उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ पड़ोस में रहने वाले सुमित पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह निवास 104 बैराज कॉलोनी पशुलोक ऋषिकेश के द्वारा बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में दिया गया। लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली में धारा-376 आईपीसी व धारा-3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया,गठित टीम के द्वारा आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश देकर मुखबिर की सहायता से आज 31 मई को आरोपी सुमित को बीरपुर खुर्द तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
सुमित पुत्र खेम सिंह निवासी झबरेडी थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार
हाल पता- बैराज कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम-
1-म0उ0नि0 मीनू यादव
2- कांस्टेबल बृजेश कुमार
3- कांस्टेबल संदीप राठी