Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:इन दिनों नगर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है,मात्र तीन दिन के भीतर नगर में दो बाइकों की चोरी हो चुकी है,पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक बाइक बरामद किया है,वहीं एक बाइक चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र के एक होटल मैनेजर की बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि बाइक चोर बाइक के पास कुछ देर खड़ा होता है जहां मास्टर चाबी को झटके से बाइक की लॉक खोल बाइक को लेकर फरार हो जाता है। बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब जांच पड़ताल की तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक चोर धीरज कश्यप को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी की गई होंडा बाइक बरामद किया है।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में बताया कि मास्टर चाबी से उसने बाइक के लॉक को खोला था, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अभी तक उसने कितनी बाइकों की चोरी की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक को मुरादाबाद ले जाकर बेचने की फिराक में था।