Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एसएसपी दलिप सिंह कुंवर ने रायवाला थाना में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एक पुलिसकर्मी पर अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया है। एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुमार के मुताबिक रायवाला थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है, शिकायत मिलने पर सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जबकि कांस्टेबल आशीष कुमार ने अवैध रूप से देसी तमंचा अपने पास रखकर उसका इस्तेमाल किया है। देसी तमंचे से गोली भी चलाई है। जो गंभीर विषय है। इसलिए आशीष कुमार को भी निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ रायवाला थाने में ही अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रायवाला थाने में दोनों सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई कर साफ संदेश अधीनस्थ पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को दिया गया है कि वह किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन न करें।