Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर के एक घर की रसोई में किंग कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। रसोई में काम कर रही महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
सोमवार की सुबह शिवाजी नगर में रहने वाले विनेश के घर की रसोई में अचानक काम कर रही महिला को सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही पूरे घर में हड़कंप मच गया। महिलाओं ने किचन से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। फन उठाते सांप की फोटो घर वालों ने वन विभाग को भेजी। फिर पता चला कि सांप बहुत जहरीला किंग कोबरा है। वन विभाग की टीम शिवाजी नगर विनेश के घर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा सांप को पकड़ लिया।शिवाजी नगर निवासी विनय ने बताया कि किंग कोबरा सांप होने की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार डर गया। वन विभाग की टीम ने जब साप को पकड़ा तब परिवार वालों ने राहत की सांस ली। सांप के पकड़े जाने पर विनय के पूरे परिवार ने वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।
वन कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि ज्यादातर यह सांप इस इलाके में नहीं दिखाई देता है। संभवत उमस और गर्मी की वजह से यह सांप किसी तरह जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा है। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं अन्यथा उसकी जान को बचाना भारी पड़ता।कमल ने बताया कि किंग कोबरा की लंबाई लगभग 15 फीट थी।
विशेषज्ञों की माने तो किंग कोबरा की गिनती दुनिया के बेहद ही खतरनाक सांपों गिनती होती है,यह सांप इतना खतरनाक होता है की 2 मीटर दूर से ही जहर फेंक कर शिकार को अंधा कर सकता है,वहीं अगर यह काट ले तो कुछ ही समय में मौत भी हो सकती है।