Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:योग नगरी रेलवे स्टेशन पर अजगर दिखाई देने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर योग नगरी रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने अचानक एक अजगर को देखा। देखते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्री अजगर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद पंकज कुमार ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी और अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह कोई साधारण सांप नहीं है। बल्कि अजगर है। जिसकी लंबाई करीब 8 से 10 फुट की है। यह स्टेशन परिसर में कैसे पहुंचा यह चौंकाने वाली बात है। फिलहाल अजगर को पड़कर जंगल में छोड़ा जा रहा है। गनीमत रही की अजगर पर किसी का पैर नहीं पड़ा। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
वन कर्मियों ने बताया कि फर्श होने की वजह से अजगर काफी तेजी से फिसलता हुआ दिखाई दिया है। यदि यह कहीं पर अपना आशियाना बना लेता तो अनहोनी हो सकती थी।