
Nitya Samachar UK
Rishikesh:विधानसभा में दिए विवादित बयान को लेकर जिस तरह से प्रदेश भर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था उसको देखते हुए आज मंत्री प्रेमचंद ने रोते हुए खुद ही अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
आज यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है,उन्होंने कहा कि मैने प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया है मैने इस प्रदेश के लिए लड़ाई लड़ी है,आज जो मेरे खिलाफ माहौल बना हुआ है इससे मै आहत हूं,प्रेमचंद रोते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को समाप्त करते हुए त्याग पत्र देने की घोषणा कर दी है।