
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में एम्स रोड स्थित एक पुराने बहुमंजिला भवन को तोड़ा जा रहा है। जिसमें नियमों का पालन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्य रूप से सुरक्षा और धूल को हवा में उड़ने से रोकने के इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिससे एम्स रोड से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एम्स रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के निकट एक बहुमंजिला इमारत को पिछले कई दिनों से तोड़ा जा रहा है। इस इमारत को तोड़ने के लिए जेसीबी भी लगाई गई है। भवन को तोड़ने के दौरान जहां सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है। वहीं मानकों का पालन भी होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मजदूर बिना हेलमेट पहने काम कर रहे हैं। इमारत को तोड़ने के दौरान जो धूल आकाश में उड़कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है उसे रोकने के इंतजाम भी नहीं किए हैं। पैदल निकलने वाले और वाहनों में बैठकर सफर करने वाले लोग इस धूल की वजह से काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मुख्य रूप से सांस की बीमारी से परेशान लोगों के लिए यह धूल जानलेवा बनती हुई दिखाई दे रही है। नियम अनुसार धूल को पर्यावरण में घुलने से रोकने के लिए हरे रंग की बारीक नेट का उपयोग किया जाता है। जो इस बिल्डिंग को तोड़ने के दौरान नहीं लगाई गई है।
स्थानीय पार्षद शिवकुमार गौतम ने कहा कि बहुमंजिला इमारत के ध्वस्तीकरण का कार्य संज्ञान में हैं लेकिन उसको ध्वस्त करते समय उड़ रही धूल से लोगों को दिक्कत हो रही है यह मामला संज्ञान में आया है इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी को को जाएगी।
वहीं इस मामले में ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मामला संज्ञान में अभी आया है,तत्काल मौके पर निगम की टीम भेजकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।