
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर UJVN लिमिटेड के द्वारा गंगा किनारे आस्था पथ पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया,इस मौके पर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान के दौरान UJVN लिमिटेड की टीम द्वारा आस्था पथ पर प्लास्टिक, बोतल, रैपर आदि सामाग्री की सफाई की गई.भारी मात्रा मे मादक पदार्थों से संबंधित सामाग्री आस्था पथ पर मिलने से चिंतित अधिशासी अभियंता ललित कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान में यह महसूस किया गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा आस्था पथ का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जानकारी के अभाव में बिना अनुमति के आस्था पथ पर अनावश्यक रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, जो बंधे की सुरक्षा को प्रभावित कर रहा है। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता द्वारा लोगो से आस्था पथ की सुरक्षा के लिए अनावश्यक वृक्षारोपण से बचने की अपील की।
स्वच्छता अभियान सहायक इंजीनियर देवेंद्र कुमार , सौरभ कुमार, देवेंद्र चौहान, अवर अभियन्ता फैसल, प्रियंका, एवं भगवान सिंह, प्रदीप पुंडीर अनिल रावत मनीषा आदि ने प्रतिभाग किया।