Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है। खासकर मुनिकीरेती क्षेत्र में बदीरनाथ और गंगोत्री नेशनल हाईवे पर ओवरलोडिंग को लेकर न सिर्फ यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, बल्कि यात्रियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश और एहतियात से अवगत कराते हुए सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह के मुताबिक एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर बदरीनाथ-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर भद्रकाली, तपोवन और शिवपुरी चेकपोस्टों पर पुलिस यात्री वाहनों की चेकिंग कर रही है। ओवरलोडिंग के साथ अन्य लापरवाही से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, पुलिस यात्री नहीं, अन्य वाहनों की भी लगातार चेकिंग कर रही है, लेकिन उत्तरकाशी की घटना के बाद सतर्कता और बढ़ाई गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिसकर्मी हर यात्री वाहन की चेकिंग के साथ सवार तीर्थयात्रियों को यह भी बता रहे हैं कि चालक को आराम देना है और नियमित सफर नहीं कराना है। सुरक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य किसी भी दिक्कत के लिए आपात 112 नंबर पर कॉल कर मदद हासिल की जा सकती है। पर्वतीय मार्ग पर वाहन में निर्धारित सवारी क्षमता का उल्लंघन अपराध है। पुलिस यात्रियों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश को पालन करने की अपील कर रहे हैं। उन्हें सुरक्षित यात्रा की शुभकामना के साथ तीर्थस्थलों की ओर रवाना कर रहे हैं।
आदेश के अनुपालन में
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा भी उचित निर्देश दिये।
जिसके अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि कि रेती के द्वारा
चौकी प्रभारी क्षेत्र
चौकी प्रभारी भद्रकाली
चौकी प्रभारी तपोवन
चौकी प्रभारी शिवपुरी
को साथ लेकर समस्त चौकीयों के क्षेत्र में ओवरलोड के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया तथा सवारी एवं चालकों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए।
1- वाहन में ओवरलोडिंग बिल्कुल ना हो, निर्धारित सवारी लेकर ही यात्रा करें।
2- समस्त यात्री वाहनों को निर्देश दिए कि चालक के रहने की पूर्ण व्यवस्था हो।
3- क्षमता से अधिक सवारी ना हो।
4- चालक के आराम की पूर्ण व्यवस्था हो एवं चालक की नींद पूर्ण होने पर ही वाहन चलवाएं।
5- चालक से लगातार वाहन ना चलवाएं।
6- यातायात संबंधी संपूर्ण नियमों का पूर्ण पालन हो।
7- यात्रा संबंधी दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन हो।
समस्त चेकिंग पॉइंट पर उपरोक्त दिशा निर्देशों के साथ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं आने जाने वाले प्रत्येक वाहन को रोककर ओवरलोडिंग चेक करते हुए समस्त दिशा-निर्देशों से लगातार अवगत कराया जा रहा है।
नियमों का पालन न करने वाले ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
चार धाम यात्रा मार्गों पर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए टिहरी पुलिस कप्तान के द्वारा यह निर्णय लिया गया है, अमूमन यही देखने को मिलता है कि चालक के थकान की वजह से उसे कभी झपकी आ जाती है तो कभी चालक एकाग्र होकर वाहन नहीं चला पाता, जिसकी वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं, टिहरी पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर के द्वारा यह निर्णय लिया जाने के बाद सभी लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।