Nitya Samachar UK
रुद्रप्रयाग:रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग में पुलिस के एक जवान ने शराब के नशे में घुत होकर पीआरडी के एक जवान का सिर फोड़ दिया, जिससे घायल पीआरडी जवान को एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया था,जहां पर गुरुवार देर रात पीआरडी जवान की मौत हो गई।पूरे मामले में रुद्रप्रयाग एसपी आयुष अग्रवाल ने आरोपी पुलिस के जवान पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी जवान को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस के पीआरडी के जवान सोनप्रयाग में साथ साथ रहते थे, बीती रात पुलिस के जवान ने मामूली बात को लेकर शराब के नशे में जोरदार हंगामा किया व कई पीआरडी जवानों को पीट दिया, एक पीआरडी जवान के सिर में हैलमेट से जानलेवा हमला भी कर दिया, जिसके कारण सिर पर लगी गहरी चोट से पीआरडी जवान की हालात बिगड़ गयी।
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरिश मोहन थपलियाल ने बताया कि घायल अवस्था में पीआरडी के जवान शूरवीर लाल टम्टा जिसकी उम्र 40 वर्ष है उसके एम्स में आईसीयू में रखा गया था, हालत गंभीर होने के चलते उसके वेंटिलेटर पर रखा गया था, बीती देर रात उसकी मौत हो गई है, शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है,
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग बैरक में तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपक चंद सिराई वा पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी,अगस्त मुनि के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इस बीच पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट से हमला बोल दिया,इस हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई, तत्काल पीआरडी जवान को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स उसको रह कर दिया गया, बताया जा रहा है कि पुलिस जवान शराब के नशे में धुत था, इस घटना के विरोध में पीआरडी जवानों ने गुरुवार को यात्रा मार्ग पर भीम बली से सोनप्रयाग तक कार्य बहिष्कार किया,और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की, पीआरडी के जवानों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट से हमला किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई,आक्रोशित पीआरडी जवानों ने कहा कि उनके साथ आए दिन पुलिसकर्मी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे उनमें असुरक्षा का माहौल बना है,
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है इस मामले में मृतक के परिजन से तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस को ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमे माहौल को खराब न करने की अपील की है
कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 08/09 जून 2022 की देर रात्रि को सोनप्रयाग में यात्रा सीजन ड्यूटी हेतु नियुक्त एक पुलिस जवान और दो पी0आर0डी0 जवानों के मध्य हुई आपसी मारपीट की घटना में तीनों पर चोटें आयी थीं।
एक पुलिस कर्मी व एक पी0आर0डी0 जवान का स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया गया था तथा एक पी0आर0डी जवान के सिर पर अन्दरूनी चोंटें (गम्भीर चोटें) आने से उनको जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया था तथा जहां से उनको हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया था।
अभी दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है कि, उक्त पी0आर0डी0 जवान अब हमारे बीच में नहीं रहे!!
रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार इस दुःख की घड़ी में इनके परिवार के साथ है तथा अपनी संवेदनायें प्रकट करता है।
प्रकरण में परिजनों तहरीर लेकर आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की अपील है कि, इस सम्बन्ध में पुलिस के स्तर से आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोर से कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
कृपया इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार का साथ देते हुए शान्ति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।