Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:देहरादून रोड पर फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे खड़े कोयले से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। नजारा मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। जबकि कोयला और ट्रक्स काफी हद तक जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे देहरादून रोड पर फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे खड़े कोयले से भरे एक ट्रक से आग की लपटें उठती हुई मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने देखी। नजारा देख फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। आग की लपटों को देख पानी की एक गाड़ी से आग बुझाना संभव दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद दो और वाहनों को मौके पर बुलाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक और कोयला काफी हद तक जलकर राख हो गया।
फायर अधिकारी राकेश ममगाईं ने बताया कि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं पता चल पाए हैं। मामले की जांच की जा रही है। गनीमत यह रही कि वारदात के समय ट्रक में कोई सोया नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग बुझाने वाली टीम में फायर अधिकारी राकेश ममगाई, कुलभूषण सिंह चौहान, सुधीर गवाड़ी, नरेंद्र कुमार, मनोज घिल्डियाल, दिलीप कुमार शामिल रहे।