विकासनगर। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने विकासनगर में न्यूरोलॉजी शिविर का आयोजन किया, जिसमें मरीजों को लकवा, माइग्रेन, पुराना सिरदर्द, नसों की कमजोरी, और अन्य न्यूरोलॉजी संबंधित समस्याओं के लिए निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ न्यूरोलोजिस्ट डॉक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दीं, जिससे कई लोगों ने इस सुविधा से उपयोग किया। इस शिविर में पंजीकृत मरीज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं, जैसा कि कैंप के नियमों के अनुसार है।
रविवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, उदियाबाग विकासनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डाॅ यशपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में हरबर्टपुर, विकासनगर, कालसी, हरीपुर, बाडवाला, जमनीपुर, रुद्रपुर, एंटनबाग, उदियाबाग, जीवनगढ़, भीमावाला, बदामावाला, बरोटी आदि क्षेत्रों से क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोफिजीशियन डाॅ यशपाल सिंह, डाॅ शुभम डंग, डाॅ मोहित गोयल, डाॅ आकाश गुप्ता, डाॅ मनुश्री रावत, डाॅ भावना ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।
शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, विकासनगर के स्टाफ रेनूका नेगी, त्रिप्ती पंवार, सरिता रतूड़ी, प्राची पैन्यूली, रंजना बिंजौला, अनुपमा बिंजौला, वंश, रिया, विमल, निहारिका का विशेष सहयोग रहा।