Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शिक्षा के अधिकार के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में पढ़ने का मौका मिले इसके लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग काफी गंभीर नजर आ रहा है। आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने पूरे राज्य के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में जाकर लोगों को बाल अधिकार और शिक्षा का अधिकार की पूरी जानकारी देने का कार्यक्रम शुरू किया है।
मंगलवार को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना श्यामपुर स्थित एनजीए स्कूल में पहुंची। इस दौरान उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ शिक्षा के अधिकार को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में गीता खन्ना ने प्रधानाचार्य को शिक्षा के अधिकार के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में एडमिशन देने के लिए निर्देशित किया। गीता खन्ना ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत कई खामियां और शिकायत आयोग को मिल रही हैं। जिनका समाधान करने के लिए उन्होंने राज्य के प्रत्येक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में जाकर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में एडमिशन मिले और वह बेहतर शिक्षा प्राप्त करके अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। जानकारी के अभाव में कई बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कई स्कूल इंडस्ट्री के रूप में चलाए जा रहे हैं। जिससे बच्चों के अधिकारों का जिससे हनन हो रहा है। स्कूलों में राष्ट्रीय प्रम के बारे में भी जानकारी नहीं दिए जाने पर गीता खन्ना नाराज दिखाई दी। मौके पर स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भ्रष्टाचार को लेकर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का मंचन भी किया। कार्यक्रम के अंत में निर्मल आश्रम के महंत संत जोध सिंह महाराज ने गीता खन्ना और अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला सुमन अग्रवाल चेयरमैन डॉक्टर एसएन सूरी अमृतपाल डंग शिव सहगल प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी अनीता रतूड़ी अजय शर्मा आत्मप्रकाश बाबूजी डॉ बृजेंद्र सिंह सरबजीत कौर दिनेश पैन्यूली दीपमाला कोठियाल सोहन सिंह कैंतूरा विनोद बिजलवान आदि उपस्थित रहे।