Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर गूलर के पास एक मैक्स कार और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में मैक्स सवार 10 लोगों में से 8 लोग घायल हो गए, जबकि 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए एम्स पहुंचाया गया है।
देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गूलर के पास एक मैक्स कार और ट्रक के आपस में भिड़ंत हो गई है। घटना में जहां मैक्स सवार सभी यात्री घायल हो गए हैं। वहीं ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। सूचना के आधार पर तत्काल नजदीकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मौके पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से मैक्स कार में घायल हुए 10 यात्रियों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद 2 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। 8 यात्रियों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। वही ट्रक ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।