Nitya Samachar UK
हरिद्वार:कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान अब अपना मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पंहुच गए हैं,हालांकि राकेश टिकैत सहित कई दिग्गजों ने पहलवानों से मेडल गंगा में प्रवाहित न करने की अपील की है।
गंगा में अपने मेडल प्रवाहित करने निकले आंदोलनकारी पहलवान उत्तराखंड स्थित हरिद्वार पहुंचे हैं, मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए महिला पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट सहित अन्य खिलाड़ी हरिद्वार पहुंचे हैं,हरकी पैड़ी पर विरोध के बाद खिलाड़ी नाई सोता घाट पर बैठे हैं,वहीं, खिलाड़ियों के हरिद्वार गंगा में अपने मेडल विसर्जित करने की खबर ने न केवल दिल्ली बल्कि, उत्तराखंड की सियासत में भी हलचल मचा दी है,उधर, पुलिस का कहना है कि पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि, गंगा सभा इसके विरोध में खड़ी हो गई है।
हरकी पैड़ी पर विरोध के बाद मेडल विसर्जित करने के लिए पहलवान नाई सोता घाट पहुंचे हैं,नाई सोता घाट भी हरकी पैड़ी के पास ही है, हरिद्वार में जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी उनके साथ हैं, इसके साथ ही सैकड़ों लोग भी पहलवानों के समर्थन में गंगा घाट पहुंचे हैं।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने पर महिला पहलवान आंदोलनरत हैं, अब उन्होंने अपने मेडल को गंगा में विसर्जित करने का ऐलान किया है, इतना ही नहीं पहलवान दिल्ली से मेडल लेकर हरिद्वार पहुंच चुके हैं, उन्होंने हरिद्वार में गंगा में अपने पदकों का विसर्जित करने का ऐलान किया है।