
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:चार धाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के नए अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। सर्व समिति से 9 परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों ने मिलकर नवीन रमोला को संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति का अध्यक्ष चुना है। बता दें कि जीएमओ परिसर में आज चार धाम यात्रा पर बसे भेजने वाली 9 परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद के नाम को लेकर गहन चर्चा हुई।
इस दौरान सभी परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों ने मिलकर निर्णय लिया कि वर्ष 2024 की चार धाम यात्रा संचालित करने के लिए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति का अध्यक्ष नवीन रमोला को बनाया जाए। नवीन रमोला के नाम की घोषणा होने पर तमाम परिवहन कारोबारियों ने नवीन रमोला को फूल माला पहनकर स्वागत करते हुए सम्मान किया। नवीन रमोला ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको आज परिवहन कारोबारियीं ने मिलकर दी है। उस पर वह खरा उतारने का प्रयास करेंगे। परिवहन कारोबारी के हित में जितने भी कदम उठाए जाने हैं वह जल्दी ही उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा पर जाने के लिए 2000 बसों का बेड़ा तैयार है।
बैठक के दौरान जितेंद्र नेगी, मनोज ध्यानी, सुधीर राय, संजय शास्त्री, विनोद भट्ट, गोपाल सिंह नेगी, योगेश उनियाल, कुंवर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।