Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पकड़ लिया गया है,IDPL कॉलोनी के भीतर पिछले तीन दिनों से डेरा डाले गुलदार को वन विभाग और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से पकड़ लिया है, फिलहाल गुलदार की तबीयत थोड़ी खराब बताई जा रही है,इसलिए डॉक्टरों के परीक्षण के लिए उसको रेंज कार्यालय में रखा गया है।
पिछले 1 माह से आईडीपीएल और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की आमद बनी हुई थी, गुलदार ने आसपास से कुत्तों को अपना निवाला बना लिया था, पिछले 3 दिनों से गुलदार आईडीपीएल कॉलोनी के खंडहर पड़े भवन में अपना आशियाना बना कर रहा था, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा जाल भी लगाया गया था,लेकिन गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा, आज जब गुलदार ने पालतू पशु को अपना शिकार बनाया उसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया और इस में कामयाबी हासिल की,स्थानीय निवासी सनी वाल्मीकि और वन विभाग के कमल राजपूत द्वारा साहस दिखाते हुए गुलदार को पकड़ लिया गया।गुलदार को पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर खुशी मनाई।
ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी ललित प्रसाद नेगी ने बताया कि पिछले 7 अप्रैल को भी यह गुलदार मीरा नगर स्थित एक घर में घुसा था, जिसके बाद वहां से यह भाग गया था, आज यह गुलदार आईडीपीएल कॉलोनी में पकड़ा गया है, फिलहाल इसको डॉक्टरी परीक्षण के लिए रेंज कार्यालय में रखा जा रहा है, परीक्षण के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
वन विभाग की ओर से बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा, कमल राजपूत, राजबहादुर,लालपानी बीट इंचार्ज मंसाराम गौड़, सहित कई वन कर्मियों ने गुलदार का रेस्क्यू किया।